
टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सिद्धार्थ के जाने से उनके परिवार, दोस्त, इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी सदमे में हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक से ये हुआ क्या? सिद्धार्थ के जाने से उनकी सबसे अच्छी और प्यारी दोस्त शहनाज की दुनिया तो जैसे बिखर सी गई है।
आपको बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती की शुरुआत बिगबॉस नामक रिएलिटी शो से हुई थी। फिर यह दोस्ती समय के साथ और गहरी होती चली गई। शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे के सुख दुख के साथी थे। सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत के बाद उनका दाह संस्कार 3 सितंबर को किया गया।

सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शहनाज भी शामिल हुई। पर इस बार हमें पहले की तरह हंसती मुस्कुराती शहनाज नहीं बल्कि टूटी हुई और बिखरी हुई शाहनाज मिली। आपको बता दें कि एक वीडियो में देखा गया कि शाहनाज गिल, सिद्धार्थ सिद्धार्थ चिल्ला कर उनके पार्थिव शरीर की तरफ भाग रही थीं। साथ ही जब वे ओशिवारा शमशान घाट पहुंची तो उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी शहनाज के पिता ने बताया था की सिद्धार्थ के जाने से उसका बहुत ही बुरा हाल है। इसके साथ ही राहुल महाजन, जसलीन माथुर और संभावना सेठ सभी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शाहनाज बिल्कुल टूट सी गई है। एक और विडियो में साफ देखा जा सकता है कि शाहनाज सिद्धार्थ का नाम ले ले कर फूट फूट कर रो रही हैं।