बॉलीवुड के सबसे व्यस्त माने जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार, डायरेक्टर रंजीत तिवारी के द्वारा डायरेक्ट की हुई अपनी नई फिल्म बेल बॉटम को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 19 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज होगी। ऐसे में अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली सभी फिल्मों के बारे में मीडिया से बात की है। इस दौरान उन्होंने बताया की असल में वह हमेशा से एक साइको थ्रिलर फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं और जल्द ही वह इस तरह की फिल्म में नज़र भी आने वाले हैं।
उन्होंने खुलासा करते हुए बताया की उनकी इस फिल्म का नाम “सिंड्रेला” होगा और यह एक साइको थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग के लिए जल्द ही वे लंदन के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बात करते वक्त यह भी बताया की असल में वे इस फिल्म में सिंड्रेला की भूमिका में नज़र नही आयेंगे।
रिपोर्ट्स की माने तो सिंड्रेला एक हिट तमिल फिल्म “रत्सासन” (2018) का रीमेक है। इस फिल्म को भी बेल बॉटम के निर्देशक रंजीत तिवारी ही निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म में हमें अक्षय कुमार के साथ ही रकुल प्रीत भी नज़र आएंगी। अब देखना यह है की बायोपिक और एक्शन फिल्मों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले मिस्टर खिलाड़ी का यह नया अंदाज लोगों को कितना पसंद आयेगा।