
अभिनेता सोनू सूद जिन्होंने इस महामारी के समय देश के जरूरतमंद लोगों की काफी ज्यादा मदद की है, के ऑफिस पर aj इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा डाल दिया। एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित घर का आयकर विभाग की टीम ने दौरा किया है। सूद के मुंबई में मौजूद छह परिसरों में आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। आपको बता दें यह जांच पड़ने का कारण उनकी अकाउंट बुक में गड़बड़ी बताई जा रही है।
सोनू सूद के घर के अलावा आईटी की टीमों ने सोनू सूद की कंपनियों से जुड़ी 6 अन्य जगहों पर भी सर्वे किया है। बता दें कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 133ए के प्रावधानों के तहत किए जाने वाले ‘सर्वे अभियान’ में आयकर अधिकारी केवल व्यावसायिक परिसरों और उससे जुड़े परिसरों में अवलोकन करते हैं। हालांकि, अधिकारी दस्तावेज भी जब्त कर सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद के साथ वो सभी लोग खड़े हैं, जिनकी उन्होंने मदद की थी। सीएम केजरीवाल ने लिखा, सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था। इसके साथ ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी की आलोचना की है। आपको बता दें कि बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने अभिनेता सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इस कार्यक्रम के तहत सोनू ऐसे बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे, जो सुविधा सम्पन्न नहीं हैं।
आपको बता दें कि सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था। फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं। कोरोना के दौरान किए गए सोनू के मानवीय कामों के लिए फैंस उन्हें मसीहा कहने लगे।