स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हो रहा सीरियल इमली इन दिनों अपनी कुछ अलग कहानी और लव स्टोरी के कारण लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। इसी कारण टी आर पी के मामले में भी यह शो टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट में शामिल है। इस शो में लीड एक्टर के रूप में अभिनेता गश्मीर महाजनी बतौर आदित्य कुमार त्रिपाठी का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं।
1: गश्मीर ने छोड़ा शो इमली

परंतु आपको बता दें कि शो इमली के फैंस के लिए बहुत ही ज्यादा बुरी खबर सामने आई है। शो में आदित्य कुमार त्रिपाठी का किरदार निभा रहे शो के लीड एक्टर गश्मीर महाजनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो अपने फैंस के साथ साझा कर फैंस को शॉक में छोड़ दिया है। उस वीडियो में महाजनी ने बताया कि वो यह शो छोड़ रहे हैं। आज उनके शो की शूटिंग का आखिरी दिन है।
वीडियो में अभिनेता गश्मीर महाजनी शो के सेट पर सभी से अलविदा लेते हुए यह कहते सुनाई देते हैं कि – ”आज मेरा इस सेट पर आखिरी दिन है। पिछले 9 महीने से मैं यहां लगातार काम कर रहा हूं, अब कल से इन सभी की बहुत याद आएगी ”। परंतु अभिनेता के इस शो को अचानक छोड़ने की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है। इस वीडियो में गशमीर सभी साथियों को शुक्रिया करते भी नज़र आ रहे हैं।
2: गश्मीर के जाने से दर्शक हुए निराश

इसके साथ ही इस वीडियो को ‘इमली’ सीरीयल के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर कोई बस यह जानना चाहता है कि गश्मीर ने अचानक शो क्यों छोड़ दिया? फैंस भी एक्टर के इस वीडियो को देखने के बाद काफी निराश हैं। आदित्य कुमार त्रिपाठी के रूप में गश्मीर महाजनी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी।