
स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए सीरियल “कसौटी जिंदगी की” में मिस्टर बजाज का किरदार निभाने वाले अभिनेता रोनित रॉय ने अनेक दर्शकों के दिलों को जीता। आपको बता दें कि रोनित रॉय एक अभिनेता होने के साथ साथ अच्छे बिजनेसमैन भी है। रोनित रॉय एक सुरक्षा एजेंसी के मालिक हैं। ये बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के बड़े बड़े सितारों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी का लाभ उठाते हैं।
लेकिन हाल ही में रोनित के खुलासे ने सबको भौचक्का छोड़ दिया है। आपको बता दें कि रोनित ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि महामारी के चलते उनकी एजेंसी की माली हालत काफी खराब हो गई थी। लेकिन ऐसे में जो बॉलीवुड अभिनेता उनके क्लाइंट हैं उन्होंने उनकी काफी मदद भी की और समय पर पैसा भी दिया है। इसके साथ ही रोनित ने बताया कि कुछ सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अक्षय कुमार ने उन्हें सर्विस बंद करने के लिए कोई कॉल नहीं की और बिल की जानकारी मांगे बिना ही मुझे पैसे ट्रांसफर कर दिए।
रोनित रॉय ने कहा मेरे साथ काम करने वाले 100 लोग पेरोल पर हैं। उस दौरान किसी की मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उस समय किसी की पत्नी प्रेग्नेंट थीं, किसी का बच्चा एक महीने का था तो किसी को अपने घर की ईएमआई देनी थीं। मैंने उस समय अपनी सेविंग्स निकाल दी। जब कुछ दोस्तों ने मेरी आर्थिक स्थिति पर आर्टिकल पढ़ें तो वो मेरी मदद के लिए आगे आए। रोनित रॉय ने कहा मैं अपनी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को अकेला नहीं छोड़ सकता हूं। अपने एम्प्लोयी से मिली गुड विशेज पर मैं प्राइस टैग नहीं लगा सकता।