“ओ स्त्री कल आना” जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक की एक नई फिल्म “चोर निकल के भागा” जो की करीबन चार साल पहले 2017 में आने वाली थी, परंतु किन्हीं कारणवश यह फिल्म नहीं बन पाई। पहले इस फिल्म में हमें जॉन अब्राहम और उनके साथ राजकुमार राव नज़र आने वाले थे परंतु बाद में यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया और अभिनेता जॉन अब्राहम ने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया। उसके बाद यह प्रोजेक्ट ठंडे में चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक अब 2021 में यह प्रोजेक्ट दोबारा शुरू किया गया है। रोमांचक बात तो यह है कि इस बार इस फिल्म के लिए नए कलाकारों को साइन किया गया है। जिनमें से हमें अभिनेत्री यामी गौतम और अभिनेता सनी कौशल इस फिल्म में एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म को सिराज अहमद जी ने लिखा था परंतु अब एक बार फिर वो इस फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव करेंगे ताकि समय के साथ फिल्म की कहानी दर्शकों को पुरानी न लगे।
हालांकि अभी अमर कौशिक की इस नई फिल्म का कोई भी आधिकारिक रूप से ऐलान की किया गया है परंतु आशा है की यह ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। अगर हम यामी गौतम की बात करें तो इन्होंने अभी हाल ही में निर्देशक और लेखक आदित्य धीर से शादी की है। वहीं इस फिल्म के अभिनेता सनी कौशल और कोई नहीं बल्कि विक्की कौशल के छोटे भाई हैं। वैसे तो यामी में विक्की कौशल के साथ फिल्म उरी में काम कर चुकी हैं लेकिन इस बार वे उनके छोटे भाई के साथ दो-दो हाथ करते हुए नज़र आएंगी।