
आपको बता दें कि 2011 में लव रंजन द्वारा निर्देशित की गई फिल्म “प्यार का पंचनामा” में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 7 मिनट का एक मोनोलॉग बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। यह मोनोलॉग आज भी लोगों को काफी पसंद हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कार्तिक आर्यन का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

असल में बात यह है कि हाल ही में बिग बी की एक फिल्म चेहरे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में बिग बी ने एक आठ मिनट का मोनोलॉग बोला है। जो की कार्तिक आर्यन द्वारा बोले गए मोनोलॉग से ज्यादा समय का था। जिस कारण अमिताभ बच्चन ने कार्तिक को हटा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मोनोलॉग की सबसे खास बात तो यह है की यह मोनोलॉग बिग बी ने खुद लिखा है और इसे एक टेक में ही फिल्माया गया है।

इस मोनोलॉग को लेकर फिल्म के डायरेक्टर आनद पंडित जी का कहना है कि आजतक दुनिया के किसी भी अभिनेता ने किसी भी मुद्दे पर इतना लंबा मोनोलॉग नहीं बोला होगा। हैरानी की बात तो यह है की इस मोनोलॉग का आइडिया भी बच्चन साहब का ही था। उनका कहना था कि फिल्म में बलात्कार और महिला सुरक्षा पर बोला गया मोनोलॉग यूनिवर्सल लेवल तक तरक्की करेगा। आनंद पंडित का कहना है की बिग बी इस बात को लेकर बिल्कुल सही थे। इसके आगे आनंद कहते है की यह मोनोलॉग बिग बी ने खुद ही लिखा है और इसे 1 टेक में ही फिल्माया गया है। आगे इस मोनोलॉग का प्रयोग महिला सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाएगा।