
स्टार किड्स के गॉड फादर माने जाने वाले करन जौहर एक बार फिर एक नए स्टार किड को बॉलीवुड में एंट्री देने वाले हैं। ये स्टार किड और कोई नहीं बल्कि अनिल कपूर के भाई संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं। खबरों की माने तो सुनने में आया है कि बॉलीवुड निर्देशक करन जौहर शनाया कपूर को बॉलीवुड में अपनी नई फिल्म के साथ लॉन्च करने वाले हैं।

लेकिन इससे पहले ही शनाया कपूर एक कमर्शियल एड में नजर आ चुकी है। आपको बता दें शनाया के इस एड का वीडियो करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए शनाया की काफी तारीफ की है। आपको बता दें यह एड एक हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन का है।

इस वीडियो के सामने आते ही कई लोग जैसे स्वयं संजय कपूर, अरबाज खान की पत्नी सीमा खान और शानू शर्मा शनाया की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आपको बता दें कि मार्च के महीने में करन जौहर ने शनाया कपूर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि हमारे बढ़ते हुए परिवार में एक और खूबसूरती जुड़ गई है। डीसीए स्क्वॉड में तुम्हारा स्वागत है शनाया। इस जुलाई से धर्मा प्रोडक्शन के साथ तुम्हारी पहली फिल्म की यह यात्रा बहुत ही कमाल की और न भूलने वाली होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी करन जौहर अनेक स्टार किड्स को बॉलीवुड में काम दे चुके है। आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे आदि सितारों को बॉलीवुड में लाने का काम करन जौहर ने ही किया था।
।