
आपको बता दें कि टीवी पर दर्शकों का पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 एक बार टीवी पर प्रसारित होने लगा है। और इतना ही नहीं बल्कि शो को अपना पहला करोड़पति भी मिल चुका है। इस बार शो को अपना पहला करोड़पति आगरा में रहने वाली एक शिक्षिका हिमानी बुंदेला के रूप में मिला है। हिमानी बुंदेला एक हादसे के दौरान अपनी आंखो की रोशनी को चुकी हैं। केबीसी पर आना उनके लिए एक बचपन का सपना था। जिसे उन्होंने बहुत छोटी उम्र से देखा था। जो अब जाकर पूरा हुआ है। हिमानी का दूसरा सपना था सिंगर जुबिन से मिलना।
हिमानी का सपना था जुबिन से मिलना

केबीसी सीजन 13 के सेट पर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हिमानी ने बताया कि उनका सपना है की वे एक बार सिंगर जुबिन नौटियाल से मिलें। जिसके बाद केबीसी में करोड़पति बनने के बाद ही हिमानी ने सिंगर को एक ऑडियो मैसेज भेजा था। इसके बाद जुबिन की टीम ने हिमानी की बहन की मदद से हिमानी को कुछ ऐसा सरप्राइज़ दिया जो हिमानी को बहुत ही ज्यादा पसंद आया। असल में जुबिन खुद हिमानी से मिलने उसके घर गए।
जुबिन नौटियाल की हिमानी को लेकर राय

आपको बता दें कि जुबिन हिमानी से मिलने एक पत्रकार बन कर गए थे। हिमानी को इस बात का तब पता चला जब जुबिन उनके बगल बैठे। इसके बाद सिंगर ने हिमानी का फेवरेट सॉन्ग “खुशी जब भी तेरी” गाया। जुबिन ने हिमानी के बारे में बात करते वक्त बताया कि,” हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो मैं इंप्रैस हुआ और मुझे पता था कि हमें मिलना है। जब मैं हिमानी से से मिला, तो वाइब्स बहुत प्यारे थे। मुझे हिमानी और उसके परिवार से प्योर लव मिला। मुझे बहुत खुशी महसूस होती है जब मुझे उनके जैसे फैंस से मिलने और बातचीत करने का मौका मिलता है। वह हमारे देश का भविष्य है और मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि भारत के सभी हिस्सों से ऐसे शानदार टैलेंट हैं।”