
सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति दर्शकों का पसंदीदा शो है। यही कारण है की इस शो के 12 सीजन आ चुके हैं। इस समय टीवी पर शो का 13वां सीजन प्रसारित किया जा रहा है। ऐसे में शो पर अनेक लोग अपनी किस्मत और शिक्षा के बल पर अपनी किस्मत बदल लेते हैं। यही नहीं कभी कभी टीवी अभिनेता या अभिनेत्रियां भी इस शो का हिस्सा बनते हैं।

इस समय शानदार शुक्रवार में केबीसी 13 के स्पेशल गेस्ट होंगे बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फराह खान। इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा किया है। इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन, फराह खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण काफी मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को और शानदार बनाता है इस वीडियो का कैप्शन जो की शो मेकर्स के द्वारा दिया गया है, “फराह ले रहीं हैं एबी सर का ऑडिशन, को स्टार दीपिका पादुकोण के साथ। क्या वो होंगे इस ऑडिशन में पास? देखिए इस ऑडिशन के खास पल को केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में।”

प्रोमो में देखा जा सकता है शो के होस्ट, फराह खान से इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने बिग बी को कभी अपनी फिल्म में कास्ट नहीं किया। बिग बी यहां फराह से कहते हैं, “आपको कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं आपको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहती हूं?” इस पर फराह जवाब देते हुए कहती हैं, ‘सर आप तो सबका ड्रीम हैं। चलिए एक सीन हम यहीं पर ही कर लेते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन फराह द्वारा निर्देशित फिल्म “ओम शांति ओम” के मशहूर डायलॉग “एक चुटकी सिंदूर” के सीन को रीक्रिएट करते हैं। बिग बी के फैंस इस एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।