कौन बनेगा करोड़पति का 13 सीजन एक बार फिर हमें 23 अगस्त से टीवी पर प्रसारित होने वाला है। एक बार फिर बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ही यह शो होस्ट करते नजर आएंगे।

अभी सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए यह न्यूज सबमें साझा की है। इस वीडियो में अमिताभ ने को सेट पर एक धमाकेदार एंट्री लेते हुए साफ देखा जा सकता है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी तस्वीरें खुद बिग बी ने अपने फैंस के साथ शेयर की थीं।
प्रोमो के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति 13 सोनी टीवी पर रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दे की यह शो वर्ष 2000 में शुरु किया गया था। इसके बाद इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके 12 सीजन आ चुके हैं। आपको बता दें कि इस शो के माध्यम से कई लोग शो को जीत कर करोड़पति बन चुके हैं।

अमिताभ बच्चन ने सीजन 13 का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा वापस आ रहे हैं…KBC पर। वहीं उन्होंने ये भी लिखा कि इस प्रोमो का पार्ट 2 जल्द आ रहा है, देखने के लिए बने रहिए।

अब तक कौन बनेगा करोड़पति शो के 12 सीजन आ चुके हैं. और इन 12 सीज़न में अनेकों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी किस्मत आज़माने के लिए वो हॉट सीट पर बैठे। इस दौरान कई प्रतिभागियों के सपने पूरे हुए और उनके चहरे पर मुस्कान आई। जबकि कुल 8 कंटेस्टेंट ही ऐसे खुशकिस्मत रहे जिन्हें करोड़पति बनने का मौका मिला।