
आपको तो पता ही होगा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला सबसे पसंदीदा शो है। यही कारण है की यह शो काफी लंबे समय से टीवी पर प्रसारित हो रहा है। यह शो अपनी लोकप्रियता के चलते टीवी पर पिछले 12 सालों से प्रसारित हो रहा है।यह शो की कहानी लीड एक्टर कार्तिक और एक्ट्रेस सीरत के इर्द गिर्द घूमती रहती है। इस शो में कार्तिक का किरदार अभिनेता मोहसिन खान निभा रहे हैं। वहीं सीरत का किरदार अभिनेत्री शिवांगी जोशी निभा रही हैं। अब सुनने में आया है को शो के लीड एक्टर कार्तिक इस शो को अलविदा कहने वाले है। परंतु अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
इस समय शो की कहानी में अनेक ट्विस्ट आ रहे हैं। जिसके बाद शो में एक लीप आयेगा। जिसके बाद लीड एक्टर कार्तिक का किरदार निभाने वाले अभिनेता मोहसिन खान को बूढ़े कार्तिक का किरदार निभाना पड़ेगा। परंतु मोहसिन ने बूढ़े कार्तिक का किरदार नहीं निभाना चाहते। लोगों का कहना है कि यही कारण है जिस वजह से मोहसिन इस शो को अलविदा कह सकते हैं। जिस वजह से मोहसिन के फैंस काफी ज्यादा निराश थे।
परंतु अब मीडिया में खबर आई है की उनके स्पॉटबॉय के अनुसार मोहसिन “ये रिश्ता क्या कहलाता है” शो को नहीं छोड़ रहे हैं। इसके आगे उसने कहा कि अभी तो क्या आगे आने वाले समय में भी इस शो को नहीं छोड़ना चाहते हैं। वहीं फिल्म के निर्माताओं ने भी मोहसिन के शो से जाने की बात पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। आपको बता दूं तो शो में अभी हाल ही में कार्तिक ने सीरत से अपने प्यार का इजहार किया है। आगे आने वाले एपिसोड में कार्तिक और सीरत की शादी को दिखाया जायेगा। यह शादी का कार्यक्रम करीबन एक माह तक चलेगा।