
टेलीविजन की दुनिया में सीरियल “देवों के देव..…. महादेव” में भगवान शिव का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले टीवी अभिनेता मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता। आपको बता दें की महादेव के किरदार में लोगों को मोहित इतने ज्यादा पसंद आए कि अधिकतर लोग उन्हें असली नाम नहीं बल्कि महादेव के नाम से जानते हैं।
आपको बता दें कि टीवी पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके एक्टर ने अपना रुख अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफार्म की ओर कर लिया है। अक्सर बड़े पर्दे पर जाने के बाद स्टार्स छोटे पर्दे की तरफ रुख नहीं करते। लेकिन इस बात पर मोहित को सोच कुछ अलग ही है। एक्टर मोहित रैना ने एक इंटरव्यू में कहा कि,” जब वास्तव में कुछ दिलचस्प होता है, जो एक लिमिटेड सीरीज है तो मैं निश्चित रूप से इसे टीवी पर करूंगा। टेलीविजन एक घर है और आप किसी भी समय घर जा सकते हो।”
इसके साथ ही महादेव के रूप में अपने किरदार को लेकर किए गए सवाल पर मोहित कहते हैं कि,” पहले मुझे बहुत मैसेज आते थे फिर धीरे धीरे बंद हो गए। लेकिन इस महामारी के कारण जब शो दोबारा प्रसारित किया गया तो एक बार फिर लोगों की यादें ताजा हो गई और इसके बाद उन्होंने एक बार उस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।” अगर हम बात करें मोहित की फिल्मों की तो मोहित उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक, भौकाल, काफिर, मिसेज सीरियल किलर और मुम्बई डायरीज आदि फिल्मों में दिख चुके हैं।