
आपको बता दें कि फिल्म एक्टर कबीर बेदी करीबन चार साल पहले साइट सेवर्स नामक एक इंटरनेशनल एनजीओ जो कि अंधे लोगों के आंखो की रोशनी को वापिस लाने के लिए काम करता है, के ब्रांड एंबेसडर बने थे। कोरोना के बचाव को लेकर फिजिकल डिसेबल्ड लोगों को हेल्प करने के लिए जोर दिया है और लोगों से उनकी मदद करने की भी अपील की है।
कबीर बेदी ने कहा की हम महामारी के समय में जी रहे हैं। हम सभी को इसमें किसी न किसी रूप से इफेक्ट किया है। हममें से कईयों ने तो अपने पारिवारिक लोगों को ही को दिया है। भारत में करीबन 26 लाख लोग इसे हैं जो दिव्यांग हैं। उनमें से कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन के लिए सेंटर तक जाने में भी समस्या है। ऐसे समय में मेरी आप सबसे अपील है कि अपने आस पास ऐसे लोगों को देखें जो खुद जाकर वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं और उनकी वैक्सीन लगवाने में मदद करें।
इसके आगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भी एकदम आज़दी की लड़ाई जैसी ही है। इसीलिए हमें दिव्यांग जनों की मदद करनी चाहिए और उन्हें पीछे नहीं छोड़ देना चाहिए। मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि देश ने इस पेंडेमिक को कैसे डील किया। इस पर उनका उत्तर था कि बहुत ही अच्छे से। वेसिनेशन को लेकर भी हमारे देश की सरकार काफी फोकस्ड है। यही वह समय है जब हम एक दूसरे के रोल मॉडल बनकर एक दूसरे को इंस्पायर कर सकते हैं। हमारे देश में 55 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।