
वैसे तो टीवी सीरियल नागिन में नागिन का किरदार निभा रही अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि उन्हें कभी कभी अपने इस बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज के कारण ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद निया शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। इनके फैंस अक्सर इनके नए पोस्ट का इंतजार करते हैं।

आपको बता दें कि निया शर्मा का हाल ही में एक नया गाना “दो घूंट मुझे भी पिला दे” रिलीज हुआ है। असल में यह सुपरहिट ओल्ड सॉन्ग का ही नया वर्जन है। लेकिन इसमें निया शर्मा की बोल्ड परफॉर्मेंस के चलते यह गाना दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही निया शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस नए वीडियो सॉन्ग का छोटा सा टीजर जारी किया है और साथ में गाने का यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है। जहां इस गाने को आवाज गायिका श्रुति राणे ने दी है, तो वहीं गाने को रिक्रिएट बॉम्बे राजा ने किया है।

अगर बात करें इस गाने के ऑरिजनल सॉन्ग की तो वह साल 1973 में आई फिल्म “झील के उस पार” का है। यह ऑरिजनल सॉन्ग मशहूर अभिनेत्री मुमताज पर फिल्माया गया था। इस गाने को लता मंगेशकर जी ने गाया था। साथ ही गाने का म्यूजिक डायरेक्शन आर. डी बर्मन का था और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। गाना उस समय काफी सुपरहिट रहा था। आपको बता दें कि दो घूंट का नया वर्जन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सारेगामा म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 1 लाख 37 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।