
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 ने हाल ही में दर्शकों के बीच दस्तक दी है। इस सिरियल में लीड एक्टर राम कपूर का किरदार निभा रहे अभिनेता नकुल मेहता हाल ही में 3 फरवरी 2021 को ही पिता बने हैं। आपको बता दें कि नकुल ने जानकी पारेख से वर्ष 2012 शादी की थी। जानकी पेशे से एक सिंगर हैं। नकुल ने अपने बेटे का नाम “सूफी” रखा है।

बेटे होने के बाद नकुल अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते थे। परंतु इसके बाद भी उन्होंने कभी अपने लाडले का चेहरा नहीं उजागर किया। ऐसे में उनके फैंस अक्सर उनसे उनके लाडले की तस्वीर साझा करने की गुजारिश करते थे।

हाल ही में बेटे के सात महीने का हो जाने पर नकुल मेहता ने बच्चे की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर में कैप्शन लिखा है कि,” हेलो मेरा नाम सूफी है। आज मैं सात महीने का हो गया हूं। ऐसे में मैं आप सभी से मिलने आ गया हूं।” आपको बता दे नकुल के बेटे की यह तस्वीर देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा खुश हैं। बेबी सूफी की आंखे देखकर साफ पता चलता है कि उसकी आंखे एकदम उसके पापा की ही तरह हैं। कई फैंस ने तो यह तक भी कह डाला कि सूफी अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान से भी ज्यादा प्यारा है।

फैंस बेबी सूफी को अंग्रेज कह कर बुला रहे हैं। आपको बता दें कि तस्वीर में सूफी बेहद ही प्यारे अंदाज में सोफे पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें नकुल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का नाम तभी सोच लिया था जब उनकी पत्नी मात्र तीन माह की प्रेगनेंट थी।