
हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति को भला कौन नहीं जानता। आपको बता दें कि 27 अगस्त 2021 को अपारशक्ति खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर घोषणा की थी कि, वह और उनकी पत्नी आकृति आहूजा एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। इस पोस्ट के जरिए पिता बने अपारशक्ति ने अपनी प्रिंसेस के नाम का भी खुलासा किया था। कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘आरज़ोई ए खुराना’ रखा है। आरज़ोई नाम का अर्थ “इच्छा या प्रार्थना” है।

31 अगस्त 2021 को अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति अपनी बेटी की उंगली पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, फोटो में किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा है। अरजोई के जन्म के कुछ हफ्तों बाद, उनके ताऊ आयुष्मान खुराना ने उनकी एक प्यारी सी झलक दुनिया के साथ साझा की है। फोटो में नन्ही आरजोई अपने पापा अपारशक्ति की बाहों में गहरी नींद में सोती दिख रही हैं।

आपको बता दें कि अपारशक्ति जल्द ही हमे एक नई कॉमेडी फिल्म हेलमेट में बतौर हीरो की भूमिका में नजर आने वाले है। इसके साथ ही ये फिल्म एक मैसेज भी देती है। अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई हैं। अपारशक्ति खुराना कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अभी तक वे लीड रोल में नहीं लेकिन सर्पोटिंग रोल्स में लोगों का दिल जीत चुके हैं।