हाल ही मैं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए लिया गया था। जिसके बाद से ही वह लगातार चर्चा का मुद्दा बने हुए हैं। हर रोज राज कुंद्रा और उनके साथियों को लेकर कोई न कोई नए राज सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभी राज कुंद्रा ने अपनी जमानत की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर मुंबई पुलिस ने इसका विरोध करते हुए कहा है की राज कुंद्रा के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और ऐसे में यदि उन्हें जमानत दे दी गई तो हो सकता है वह भी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की ही भांति देश को छोड़ कर विदेश भागने का प्रयास करें।
बता दें की राज कुंद्रा द्वारा लगाई गई याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में जो चार्टशीट पेश की थी उसमें उनका नाम न तो एफआईआर में है और न ही चार्टशीट में। इसके साथ ही चार्टशीट में जिन आरोपियों के नाम है वे सभी जमानत पर बाहर हैं। राज कुंद्रा लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहें हैं। जबकि पोलिस का कहना है की यदि राज कुंद्रा को इतने गंभीर अपराध के बाद भी जमानत मिल गई तो जनता में गलत संदेश जाएगा और ऐसे अपराध दोबारा होने की संभावनाएं भी बढ़ जायेंगी। इस बात के चलते अब कोर्ट इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई करेगा।