कार्तिक आर्यन का नाम आज फिल्मी जगत के उभरते हुए सितारों में शामिल किया जाता है। कार्तिक आर्यन अभी तक कुल 9 फिल्मों में बतौर अभिनेता लोगों का दिल जीत चुके हैं। इनकी कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रभाव डाला और कुछ अपना नाम नहीं कमा पाईं।
कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म निर्देशक लव रंजन के द्वारा 2011 में निर्देशित प्यार का पंचनामा थी । इसमें कार्तिक आर्यन ने “रजत” नामक एक लड़के का किरदार निभाया था। इसमें कार्तिक आर्यन द्वारा बोला गया एक 5 मिनट का संवाद फिल्म जगत का सबसे लंबा संवाद माना जाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही काम किया।
2013 में आई कार्तिक की दूसरी फिल्म आकाशवाणी जिसमें इन्होनें “आकाश” का किरदार निभाया बॉक्स आफिस पर फ्लॉप रही। 2013 में ही कार्तिक ने “सिलवट” नामक एक शॉर्ट फिल्म में काम किया।
2014 में कांची द अनब्रेकेबल में कार्तिक “बिंदा” नामक एक लड़के का किरदार निभाते नज़र आए। परंतु यह फिल्म भी फ्लॉप रही।
2015 में आई प्यार का पंचनामा 2 में कार्तिक द्वारा निभाया गया “अंशुल/गोगो “का किरदार एक बार फिर लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ गया और यह फिल्म सुपर हिट रही।
2017 में गेस्ट इन लंदन में “आर्यन शेरगिल” का किरदार निभाने वाले कार्तिक की यह फिल्म कुछ खास असर नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही। जबकि वर्ष 2017 में सोनू के टीटू की स्वीटी में “सोनू शर्मा” के किरदार में कार्तिक ने अनेकों दिलों को जीता और उनकी यह फिल्म सुपर हिट रही।
2019 में आईं फिल्मों लुका छिपी में “विनोद कुमार शुक्ला” तथा पति पत्नी और वो में “अभिनव त्यागी” के किरदार में कार्तिक परदे पर नजर आए और उनकी इन फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रभाव डाला। जबकि 2020 में आई फिल्म लव आज कल फ्लॉप रही।