
बीते कई समय से आगामी फिल्म सीता – द इंकार्नेशन में सीता जी के किरदार को लेकर लगातार कई बातें सामने आ रही थीं। ऐसे में कई बार अभिनेत्री करीना कपूर का नाम सीता जी के किरदार को लेकर हमारे सामने आया। लेकिन हाल ही में कंगना ने एक बड़ा खुलासा किया था कि वो साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ काम करना चाहेंगी और आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि वो विजेंद्र प्रसाद की अगली फिल्म सीता- द इनकारनेशन (Sita – The Incarnation) का हिस्सा बनेंगी और साथ ही सीता का किरदार निभाएंगी।

कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करके कहा कि ‘सीता- द इनकारनेशन (Sita– The Incarnation) फिल्म का हिस्सा बनकर वो बेहद खास अनुभव कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा यह भी लिखा है कि इस बेहद प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है और ये सब सीता की कृपा से मुमकिन हुआ है…जय श्री राम’

आपको बता दें चार बार नेशनल अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म Sita-The Incarnation में माता सीता के पौराणिक चरित्र को चित्रित करने की तैयारी में हैं। डायरेक्टर अलौकिक देसाई ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है कि देवी लक्ष्मी की कृपा से मैं अपना ड्रीम डायरेक्शन प्रोजेक्ट अनाउंस कर रहा हूं। सीता – द इनकार्नेशन। थ्रिलर का मेरा अहसास अपने चरम पर है क्योंकि ‘बाहुबली’ के लेखक के.वी.विजेंद्र प्रसाद सर कहानी लेखक के तौर पर और मनोज मुंतशिर डायलॉग व लिरिक्स राइटर के तौर पर मेरे साथ जुड़ रहे हैं।
फिल्म निर्माता अलौकिक देसाई ने एक मीडिया इंटरव्यू में कंगना के साथ काम को लेकर कहा, “ब्रह्मांड उन लोगों की मदद करता है जो इसे विश्वास के साथ आत्मसमर्पण करते हैं। एक पवित्र चरित्र का सपना जो कभी नहीं खोजा गया वह अब एक वास्तविकता है। मैं कंगना रनौत को सीता के रूप में लाने के लिए उत्साहित हूं। यह पवित्र यात्रा हमारी पौराणिक कथाओं को देखने के तरीके को बदल देगी। आपके अपार समर्थन और विश्वास के लिए एसएस स्टूडियो को धन्यवाद।”