
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ कुछ ऐलान किया है। और वह ऐलान है उनकी बायोपिक का। असल में बंगाल टाइगर के नाम से जाने जाने वाले क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक बनने जा रही है। एक बार फिर उनके फैंस उनकी बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने के लिए उतावले हो रहे हैं।

अपनी बायोपिक को लेकर बंगाल टाइगर लिखते हैं, “क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी। एक यात्रा, जिसे ताजा किया जाना है। रोमांचित हूं कि लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी। हालांकि, उनका कैरेक्टर कौन निभाएगा अभी तक तय नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि किसी क्रिकेटर पर बनने वाली यह कोई पहली फिल्म नहीं हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार बड़ी ही बखूबी निभाया था। इसके बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर पर एक डॉक्युमेंट्री ‘सचिन- अ बिलियन ड्रिम्स’ भी आई थी। लव फिल्म्स सौरव गांगुली पर बन रही इस बायोपिक के प्रोड्यूसर होंगे। लव फिल्म्स के फाउंडर लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की घोषणा की। गुरूवार को उन्होंने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि लव रंजन फिल्म्स दादा (सौरव गांगुली) की बायोपिक को प्रोड्यूस करेगा।’