बिगबॉस 13 के विजेता और खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 के विजेता रह चुके टीवी के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। इस बात की पुष्टि मुंबई के कूपर अस्पताल द्वारा की गई है। आपको बता दें कि इस समय सिद्धार्थ की उम्र महज 40 साल की थी।
आपको बता दें कि खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने बीती रात कुछ दवाएं खाई थी। जिसके बाद वो सुबह नही उठ सके। जब गुरुवार सुबह उन्हे अस्पताल लाया गया तो उससे पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ला ने बिगबॉस में रहकर अपने फैंस की लिस्ट और भी ज्यादा लंबी कर ली थी। लोग सिद्धार्थ के बेबाक और निडर अंदाज से काफी प्रभावित थे। बिगबॉस में उनकी ओर शाहनाज कौर गिल की जोड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। इसके साथ ही सिद्धार्थ खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके थे।

सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से पूरी इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी ज्यादा सदमे में हैं। अभिनेत्री सना खान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है। ये हैरान करने वाला है। पहले मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब कन्फर्म हुआ तो वह हैरान हैं। इसके साथ ही अन्य सितारों ने भी सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु को लेकर शोक जताया है। अभिनेता को आखिरी बार बिगबॉस ओटीटी में शहनाज गिल के साथ ही देखा गया था।