
आपको बता दें कि आज से 36 साल पहले वर्ष 26 अगस्त 1985 में अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे। यानी आज 26 अगस्त को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम और उनकी पत्नी किरण खेर अपनी शादी की 36वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए अनुपम ने अपनी पत्नी किरण खेर को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि शादी की 36वीं सालगिरह मुबारक हो प्यारी किरण। ये हंसी, आंसू, बहस, दोस्ती, प्यार और साथ से भरा हुआ एक लम्बा सफर रहा है! लेकिन ये सफर वर्थ है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में सभी रंगों के शेड्स हैं। सुरक्षित और हेल्थी रहो। हमेशा प्यार और प्रार्थना।” #Anniversary #Life #Love.

ऐसे में कई अभिनेत्री कंगना रनौत, सोनी राजदान, जुगल हंसराज और उनके फैंस भी अनुपम और किरण को उनकी शादी की 36वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देने से पीछे नहीं हट रहे है। आपको बता दे कि इस वर्ष ही अभिनेत्री किरण खेर को कैंसर होने का पता चला था। वैसे अब उनकी हालत में काफी सुधार है। इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते वक्त दी थी।
अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी

आपको बता दें कि दोनों कलाकारों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी। किरण से अनुपम की ये दूसरी शादी है। किरण और अनुपम की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। अनुपम से पहले किरण की शादी गौतम बैरी के साथ हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा सिकंदर भी हुआ। इसके बाद अनुपम ने सिकंदर को बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पाला है। उन्हें अपना नाम दिया है सिकंदर खेर। अकसर सोशल मीडिया में सिकंदर वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिससे दोनो के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग का पता चलता है।