कॉचर वीक फैशन इंडस्ट्री में अपनी योग्यता और आकांक्षा को उड़ान देने का सबसे अच्छा माध्यम है| फैशन जगत में एक कॉचर वीक के बिना शादी का मौसम सोचा भी नहीं जा सकता।इसलिए इस बार हिंदुस्तान टाइम्स के सहयोग से फैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने इंडिया कॉचर वीक के चौदहवें संस्करण का आयोजन शानदार तरीके से करने का बीड़ा उठाया है|
फैशन डिज़ाइन कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया (एफ़.डी.सी.आई) ने २४ अगस्त से २९ अगस्त २०२१ तक का समय इंडिया कॉचर वीक २०२१ के दूसरा डिजिटल संस्करण के लिए निर्धारित किया है| हर साल के विपरीत यह पहली बार होगा जहाँ हम १९ डिजाइनरों को अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक साथ देखेंगे| सूत्रों के अनुसार फैशन जगत के प्रसिद्ध डिज़ाइनर्स इसमें भाग लेंगे|

अमित अग्रवाल, अमित जी. टी., अनामिका खन्ना, अंजू मोदी, अशिमा लीना, डॉली जे, फाल्गुनी शेन पीकॉक, गौरव गुप्ता, कुणाल रावल, मनीष मल्होत्रा, पंकज और निधि, राहुल मिश्रा, रेणु टण्डन, रोहित गाँधी तथा राहुल खन्ना, शांतनु एवं निखिल, सिद्धार्थ टाइलर, सुनीत वर्मा, तरुण तहिलयानी तथा वरुण बाहल जैसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर्स अपने बेहतरीन डिज़ाइन्स का प्रदर्शन करेंगे|
कॉचर फैशन जगत का महत्त्व इसलिए भी है क्योंकि में जो डिज़ाइन्स सामने आते हैं वे ब्रांड की गुणवत्ता, सिद्धांत, सृजनात्मकता को वास्तविक रूप में दर्शाता है|

डिज़ाइनर्स अपने लुभावने फैशन फिल्म्स को प्रस्तुत करेंगे| यह फिल्म्स एफ़.डी.सी.आई के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, ट्वीटर और एफ़.डी.सी.आई के वेबसाइट पर भी शेयर किए जाएँगे| यह शो प्री-सेट शो स्केड्यूल पर पेश किए जाएँगे|
इस साल का यह डिजिटल कार्यक्रम हिंदुस्तान टाइम्स और ज्वेलरी पार्टनर अर्चना अग्रवाल टाइमलेस ज्वेलरी के के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है|