सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित भारत की पहली एरियल एक्शन ड्रामा मूवी ‘फाइटर’ में एक साथ दिखेंगे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण| ऋतिक के जन्मदिन के मौके पर इस साल जनवरी में ‘फाइटर’ की घोषणा की गई|इंस्टाग्राम पर फ़िल्म की झलक भी साझा की| इस फ़िल्म में आनंद एक निर्माता के रूप में पहली बार नज़र आएँगे|
उन्होंने बताया कि यह फ़िल्म उनका सपना है| उनका मानना है कि इस फ़िल्म से दर्शकों को बड़े स्क्रीन पर एक नया अनुभव मिलेगा| इसे देश की सेना के शौर्य और बलिदान के सम्मान में बनाया जाएगा| इसकी शूटिंग दुनिया भर में होगी| इस फ़िल्म में नई फिल्मी तकनीक का उपयोग होगा| ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर गैंग’ की पहली तस्वीर भी शेयर की जिसमें वे सह-कलाकार दीपिका और निर्देशक सिद्धार्थ के साथ नज़र आए |

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सिद्धार्थ द्वारा निर्देशित ऋतिक रोशन की २०१९ ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘वॉर’ की तरह यह फ़िल्म भी एक्शन थ्रिलर होगी | सिद्धार्थ द्वारा निर्देशित व निर्मित फ़िल्म ‘फाइटर’ सितंबर २०२२ में रिलीज़ होने की संभावना है|