
एक समय में अक्सर, राज और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता डीनो मोरिया 2010 में आई फिल्म प्यार इंपॉसिबल के बाद फिल्म इंडस्ट्री से एकदम गायब हो गए थे। परंतु हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज द एंपायर से उन्होंने एक बार फिर अपने एक्टिंग का जादू दर्शकों में बिखेर दिया है। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज की सफलता के बाद उन्होंने अपने इंडस्ट्री से गायब हो जाने को लेकर खुल कर बात की है।

आपको बता दें कि डीनो मोरिया को उनकी फिल्म प्यार इंपोसिबल के करीबन सात सालों के बाद एक मलयालम फिल्म सोलो में देखने को मिला था। इसके बाद पिछले साल उन्हें मेंटलहुड, तांडव और होस्टेज आदि डिजिटल प्रोजेक्ट्स में देखा गया था। अगर बात करें इस तो डीनो ने इस वेब सीरीज में विलेन का किरदार निभाया है। ऐसे में उन्होंने अपने ब्रेक को लेकर बताया की,” जो ऑफर्स मुझे मिल रहे थे वो वास्तव में खराब थे, अगर मैने उन रोल्स को निभाया होता तो मैं अपनी कब्र खुद खोद रहा होता।”

डीनो का कहना था की यह समय उनके लिए बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों भरा था। लेकिन मुझे पॉजिटिव रहना था। और तय करना था की यदि मेरे पास कोई अच्छा किरदार आए तो मैं और भी अच्छा करूं। डीनो कहते हैं कि कई बार तो ऐसा हुआ की लोगों ने मुझे रुपयों का भी लालच दिया। लेकिन मैं सिर्फ पैसों के लिए कोई किरदार नहीं करना चाहता था। अपनी नई वेब सीरीज के लिए डीनो मोरिया काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस समय अलग अलग चीजों को देख रहा हूं, परंतु कुछ भी निश्चित नहीं हैं। एक प्रोड्यूसर के रूप में मैं बस अच्छे कंटेंट को प्रमोट करना चाहता हूं। इसके आगे डीनो कहते हैं,” जब बारिश होती है तो बरसती है और अब मैं बरस रहा हूं और मैं खुश भी हूं।”