
साल के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2021 में सोमवार शाम को न्यूयॉर्क में हॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ऐसे में इस मौके पर रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवुमन किम कार्दाशियन भी मेट गाला 2021 के रेड कारपेट पर उतरीं। वैसे तो किम अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। परंतु इस बार उनकी चर्चा का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनके द्वारा मेट गाला में पहनी गई ड्रेस थी। किम के ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात भी हो रही है।

आपको बता दें कि मेट गाला 2021 में किम कर्दाशियां Balenciaga ब्रांड का एक ऑल ब्लैक आउटफिट पहने नजर आईं। इस आउटफिट में किम कर्दाशियां सिर से लेकर पैर तक पूरी ढकी हुई थीं। ऐसे में उन्हें पहचान पाना तो बहुत ही मुश्किल था। साथ ही इस ड्रेस और किम के अंडरकवर लुक को देखकर लोगों के होश पूरी तरह से उड़ गए। इस समय किम और उनके पति के इस अंडरकवर लुक के चर्चे हर जगह हो रहे हैं। कोई उन्हें हैरी पॉटर का डिमेंटर बता रहा है तो कोई उनकी तुलना एलियन और कौवे से कर रहा है।

ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा भी किम की इस नई ड्रेस और उनके अंदाज को देखकर हैरान रह गई हैं। करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा ने किम के इस met Gala लुक को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर डाल कर आखिर पूछ ही लिया “क्या हो रहा है।” आपको बता दें की कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मेट गाला इवेंट नहीं हो पाया था। इस साल भी इस इवेंट में कुछ खास गेस्ट को ही बुलाया गया है।