मनीष मल्होत्रा को बचपन से ही फ़िल्म देखना बेहद पसंद था| उन्होंने फिल्मों से ही फैशन के बारे में जाना था| उनकी यह निजी इच्छा थी कि वह फ़िल्म कलाकारों के लिए कपड़ा डिज़ाइन करें तथा एक बड़े फैशन डिज़ाइनर बनें| डेविड धवन के माध्यम से वे बॉलीवुड में आए|
बॉलीवुड के फैशन जगत को एक नई दिशा दिखाने के बाद, अब मनीष एक म्यूज़िकल प्रेम कथा के साथ अपनी पहली फ़िल्म को बनाने के लिए तैयार हैं| वे जल्द ही इस फिल्म के लिए कलाकारों को चुनेंगे|
दरअसल उन्होंने अपने पूरे फ़िल्म की कहानी तैयार कर ली है| अब उस कहानी को स्क्रीन्स के सामने लाना बाकी है| ज़िंदगी के इस नए मोड़ पर साथ देने वाला उनका जिगरी दोस्त और फ़िल्म निर्देशक, करन जोहर है| उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन फिल्म्स द्वारा उनकी सहायता की है|

पिछले ३० सालों में मनीष ने बॉलीवुड के फैशन जगत को एक नया रूह दे दिया| स्वर्गीय अभिनेत्री श्रीदेवी, करीना कपूर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, रवीना टंडन तथा काजोल से लेकर आलिया भट्ट, जहान्वी कपूर जैसी कई अभिनेत्रियों के लिए मनीष ने डिज़ाइन किया जिसमें वे बहुत ही आकर्षक नज़र आईं|
सभी अभिनेताओं से मनीष के संबंध इतने अच्छे हैं कि अभी यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि अपने आने वाली फ़िल्म में वे किसे लेंगे|