
वैसे तो राखी का त्योहार भाई और बहन के लिए बहुत ही पावन पर्व होता है। पर इस वर्ष यह त्योहार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा क्योंकि जिस भाई की कलाई पर वे अपनी पसंद की हुई राखियां बंधती वो भाई तो आज इस दुनिया में ही नहीं है। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने प्यारे भाई को याद करते हुए उसके बचपन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। इससे साफ जाहिर है कि उनके लिए अपने भाई के बिना यह त्योहार बहुत ही मुश्किल दिन था।
इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत काफी छोटे है। सुशांत ने अपनी बहन श्वेता के हाथ को पकड़ रखा है। इस तस्वीर में सुशांत बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही श्वेता ने कैप्शन में लिखा है की लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे #गुड़ियागुलशन । श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत सिंह के फैंस भर भर के प्यार दिखा रहे है। पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है कि तुम्हारी बहुत याद आ रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है की सुशांत हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।
आपको बता दें कि बीते वर्ष 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई के अपने अपार्टमेंट में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी तथा एनसीबी ने की। अपने भाई की मौत के बाद उन्हें न्याय दिलवाने के लिए श्वेता ने बहुत लड़ाई लड़ी है।