
आपको बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की नई फिल्म आने वाली है। इस फिल्म के लिए भंसाली अपनी पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को हो साइन करना चाहते थे। लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार खबरे आ रही थीं कि दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के बराबर ही फीस लेना चाहती हैं। जिस कारण भंसाली और दीपिका में अनबन हो गई और अब उनको यह फिल्म नहीं मिल रही है।

लेकिन अब खबर सामने आई हैं की ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हालांकि मेकर्स ने दीपिका पादुकोण से बैजू में के विषय में उनसे बात जरूर की है परन्तु वे अभी फिल्म से बाहर नहीं हुई है। सूत्रों की माने तो भंसाली जी अभी फिल्म के लिए लीड एक्टर की तलाश में हैं। इस कारण उन्होंने इंडस्ट्री के कई मेल कराकारों से बात भी की है। इसके साथ ही संजय लीला भंसाली अपनी आगामी फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की भी तलाश में हैं।

चुकीं दीपिका पादुकोण ने संजय लीला भंसाली के साथ बाजीराव मस्तानी और राम लीला जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और दोनों में अच्छी दोस्ती है। इसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकती हैं।इसलिए दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली को एक बार फिर साथ में देखने की इच्छा रखने वाले फैंस को अभी निराश नहीं होना चाहिए। हो सकता है की भंसाली जी की इस आगामी फिल्म में एक बार फिर हमें अभिनेत्री दीपिका और निर्देशक संजय लीला भंसाली की जोड़ी देखने को मिले।