बारबेडीयन मॉडल और सिंगर रिहाना जिन्होंने हाल ही में भारत में हुए किसान आंदोलन का समर्थन किया। जिस कारण वे चर्चा का नाम बनी। रिहाना एक बार फिर अपनी कमाई को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार 33 साल की रिहाना जिनका असली नाम रोबिन रिहाना फेंटी है, के पास 1.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। भारतीय मुद्रा में यदि गणना की जाए तो यह कीमत कुल 1,26,27,61,70,000 रुपए है। जिस कारण रिहाना ओप्रा विन्फ्रे के बाद दुनिया की ये दूसरी सबसे अमीर एंटरटेनर बन चुकीं हैं।
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रिहाना की कमाई का साधन उनके गानों के साथ ही साथ “फेंटी ब्यूटी कॉस्मेटिक” भी है। इनका “फेंटी फैशन हाउस” मुख्य रूप से कॉस्मेटिक और स्किन केयर प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। वह इस कॉस्मेटिक कंपनी में 50 फीसदी की मालकिन भी हैं। इसके अतिरिक्त रिहाना की बाकी कमाई “सेवेज एक्स फेंटी लॉन्जरी” कंपनी के माध्यम से होती है। रिहाना ने इस कंपनी की शुरुआत 2017 में की थी।
रिहाना को सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत पसंद किया जाता है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट में 104 मिलियन फॉलोवर्स हैं जबकि 102.5 मिलियन फॉलोवर्स के साथ रिहाना ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी रिहाना की अच्छी कमाई हो जाती है। रिहाना ने फिल्म बैटलशिप और ओशियन 8 जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के साथ लोगों को यह बता दिया की वे एक बेहतरीन पॉप सिंगर ही नहीं बल्कि एक अच्छी अदाकारा भी हैं।