हाल ही में हिंदी फिल्म जगत में अपने कदम रखने वाली अभिनेत्री सारा अली खान और कोई नहीं बल्कि अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बड़ी बेटी हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म केदारनाथ से की थी। इस फिल्म में इनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने काम किया था।
इनका जन्म मुंबई में 12 अगस्त 1995 को हुआ था। सारा अली खान ने ने इस वर्ष अपना 26वां जन्मदिन मनाया है। बता दें की इन्होंने अपना जन्मदिन इस बार घर पर ही अपने छोटे भाई इब्राहम अली खान और कुछ करीबी दोस्तों के साथ मनाया है।
इनके जन्मदिन की तस्वीरें अहिल्या मेहता और जेहान हांडा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं। जहां सारा अपने भाई इब्राहम और दोस्तों के साथ पोज देती नजर आईं। इनकी तस्वीरों की काफी चर्चा हो रही है। वैसे भी सारा अली खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
सारा अली खान के जन्मदिन पर उन्हें बॉलीवुड से भी अनेक बधाईयां मिली हैं। सारा अली खान ने अपने इतने कम समय के करियर में अनेक बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है। सारा अली खान के लिए यह कहना बिल्कुल मुश्किल नहीं होगा की इन्होंने कम समय मे अधिक सफलता प्राप्त कर की है।
बता दें जल्द ही सारा अली खान अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ आनंद राय की फिल्म “अतरंगी रे” में नज़र आएंगी।