छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो पवित्र रिश्ता उसके सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। जिसमें मानव रचना के प्यार की कुछ झलकियां दिखाई थी। जिसके बाद फैन एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत की याद सताने लगी है। आपको बता दें कि शो में शाहिर शेख मानव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे अर्चना का किरदार निभाती नजर आ रही है। यह शो zee 5 पर दिखाया जाएगा।

साथ ही अंकिता लोखंडे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि शहीर शेख इस किरदार में एकदम सटीक है। उन्होंने मानव के किरदार को बखूबी निभाया है। शहीर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस किरदार को करने के बाद अलग ही महसूस कर रहे हैं। जब उन्होंने अपने आप को इस रूप में देखा तो विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि यह वही है। उनके लिए यह किरदार काफी ज्यादा इंस्पायर्ड हैं।
साथ ही साथ शहीर का कहना है कि वह इस किरदार को लेकर थोड़ा घबरा भी रहे थे। लोग उन्हें इस किरदार में स्वीकार करेंगे या नहीं? उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। वहीं कहानी के बारे में कहा कि यह एक काफी ज्यादा नई स्टोरी है और कहानी में जो लव स्टोरी दिखाई जाएगी, वो एकदम सिंपल है।उन्होंने मानव के किरदार को बताया कि यह किरदार अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है। आपको बता दें कि यह शो 15 सितंबर से पर zee 5आयेगा।