उड़ारिया सीरियल में ब्लॉकबस्टर ट्विट्स देखने को मिलने वाले है। एक तरफ जहां तेजो अपनी जिंदगी जीने का फैसला ले चुकी है ,वह अपनी जिंदगी के आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
तेजो और फतेह घर लौटने का फैसला कर चुके है। तेजो के समाने जैस्मीन की नकली शादी के बारे में पता चल गया है। वह यह जानकर काफी हैरान है कि अंगद ने उससे सच छुपाया है।
फतेह और तेजो अपने घर वापस जाते है तेजो अपने घर वापस आकर अपने माता पिता से मिलकर काफी खुश है। जैस्मीन ने तेजो और फतेह से बदला लेने के लिए तैयार है।
आगे जैस्मीन तेजो और फतेह से बदला लेने के लिए अंगद से हाथ मिलाने के बारे में विचार करती है और वह अंगद से हाथ मिलाती है। अंगद भी उसके साथ हाथ मिलाया है क्योंकि वह तेजो को वापस चाहता है।
वही दूसरी ओर फतेह जैस्मीन से धोका खाने के बाद काफी परेशान है, और वह अब तेजो से प्यार करने लगा है। वह उसे अपनी जिंदगी में वापस लाने के तैयार है।
तेजो कॉलेज में अपने नए कोच में फतेह को देखती है। वही जैस्मीन भी कॉलेज में प्रोफेसर बनकर आ गई है।