स्टारप्लस का लोकप्रिय अनुपमा सीरियल कई सारे ट्विस्ट और ड्रामों के साथ तैयार हैं। अनुज कापड़िया के कारण अनुपमा की जिंदगी में नए मोड़ आते नजर आ रहे हैं और सब कुछ बदलता दिख रहा हैं। अनुज अनुपमा की जिंदगी में खुशी लाना चाहत हैं।
बता दें कि जब समर का एक्सीडेंट होता हैं और उसे अनुज ही बचाता हैं। जिसके कारण अनुपमा उसे बहुत धन्यवाद करती हैं साथ ही बा भी अनुज से खुश हो जाती है।
बा, बापू जी अनुपम और अनुज को साथ में जन्माष्टमी मनाने के लिए कहते हैं क्योंकि अनुज सच में उनके लिए कृष्ण बन गया हैं। अनुपमा हाथ जोड़कर अनुज को धन्यवाद बोलेगी। अब स्थिति ऐसी हो गई हैं कि दोनों को एक साथ जोड़ेगी।

आपको अनुज और अनुपमा राधा कृष्ण की जोड़ी में नजर आएंगे। जिससे वनराज को बहुत जलन भी होगी। आने वाले एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाले हैं।