स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘अनुपमा’ एक बड़े ट्विस्ट के साथ तैयार हैं। शो में एक नए किरदार की एंट्री होने के बाद अनुपमा की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। नए किरदार से घर में लड़ाई झड़ते खत्म हो जाएंगे और सब अच्छा हो जाएगा।
इसके अलावा आपको देखने को मिलेगा कि समर और नंदिनी के प्यार के बीच कुछ दरारें आने वाली हैं। बता दें कि नंदिनी के फोन पर बार बार किसी की कॉल आ रही है। नंदिनी इस वजह से समर पर ध्यान नहीं दें पा रहीं हैं। साथ ही वह समर से बचती भी नजर आ रही हैं। इस सबके चलते दोनो का रिश्ता खराब हो जाएगा।
वहीं जल्द ही एक ट्विस्ट आने वाला हैं। आने वाले एपिसोड में नंदिनी की लाइफ से जुड़ा कोई पुराना राज सामने आ जाएगा , जिसके सामने आने की वजह से उसे बहुत डर लग रहा है। अभी तब यह साफ नहीं हुआ कि नंदिनी को कौन कॉल कर रहा था।
नंदिनी की ऐसी हरकतों को देखकर समर परेशान होने के साथ साथ उसपर सक भी करने लगेगा। अब देखना यह होगा कि आखिर नंदिनी को बार बार कौन कॉल करके परेशान कर रहा हैं।