छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के सुर्खियों में छाने की वजह शो में दिखाए जा रहे हैं सीक्वेंस है। जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लेकिन आज हम आपको शो में आने वाले किसी नए ट्विस्ट के बारे में नहीं बताएंगे। आपको बता दें कि अनुपमा के सेट पर जश्न मनाया गया। साथ ही सेट से कई तस्वीरें भी सामने आई जिसमें सभी कलाकार एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बीती रात अल्पना बुच का जन्मदिन सेट पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी कलाकार काफी मस्ती करते दिखे। इसी के साथ सीरियल में भले ही अनुपमा और बा के बीच तकरार दिखाई जाती हो। लेकिन असल जिंदगी में यह दोनों एक दूसरे की काफी अच्छी सहेलियां हैं। इन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती भी है। जो तस्वीरों से साफ झलकती है। इसी के साथ शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन दोनों की केमिस्ट्री को शो में काफी ज्यादा अलग तरीके से पेश किया गया है। वह दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में काफी कामयाब रहा है।

जन्मदिन के इस खास मौके पर सेट पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी नजर आए। आपको बता दें कि राजन शाही सेट पर आते रहते हैं। वही सब ने मिलकर काफी तस्वीरें भी खींचवाई, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है। सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना भी अक्सर सेट पर काफी मस्ती करते रहते हैं। उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई। सीरियल में अनुज कपाड़िया की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी में काफी बदलाव आया है। वह अपने नए सफर की शुरुआत करने वाली है।
