अनुपमा सीरियल दिन ब दिन और मसालेदार होता जा रहा है। सीरियल में लगातार दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे है। एक बार फिर से बा और बाबू जी के रिश्ते अच्छे हो जाएंगे।
पहले यह देखा गया था कि लीला हसमुख के चले जाने के दौरान अपने कामों के लिए माफी मांगती है। वही दूसरी ओर लीला तनाव में आ जाती है और बीमार पड़ जाती है।
पिछले कुछ हफ्तों से यह जोड़ी बहुत कुछ झेल रही है। वही दूसरी और बा और बाबू जी के 50 साल पूरे करने के लिए फोटो शूट का आयोजन कराया जाएगा।
साथ ही बा और बाबू जी के बीच सब ठीक हो जाएगा। सभी लोग साथ में फैमिली फोटो शूट करवाएंगे।