स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा आजकल काफी चर्चा में बना हुआ है। इसकी चर्चा में आने की वजह इसके टूरिस्ट और सीरियल में हो रहे धमाकों का कारण है। शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है यानी कि सीरिया में अनुपमा का साथ देने के लिए अनुज कपाड़िया आने वाला है। इस नए ट्विस्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
जहां फैंस बड़ी बेसब्री से इस नए किरदार का वेलकम करने के लिए तैयार है वही शो के बाकी किरदार कैसे पीछे रह सकते हैं। आपको बता दें कि सेट पर एक पार्टी रखी गई। यह पार्टी गौरव खन्ना के शो में आने की खुशी के लिए थी। जिसमें सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही सेट से कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई जिसमें रूपाली गांगुली ब्लू साड़ी और गजरे में काफी ही खूबसूरत लग रही थी। उनके साथ गौरव खन्ना भी मौजूद है।
सीरियल में हुए इस नए किरदार की एंट्री से फैंस ही नहीं, बल्कि सभी किरदार काफी खुश हैं। साथ ही यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस नई जोड़ी को कितना पसंद किया जाता है? क्या इस नए किरदार की एंट्री अनुपमा की जिंदगी बदल देगी? यह सब तो आने वाले एपिसोड में सबके सामने आ ही जाएगा। फ़िलहाल अनुपमा पहली बार अनुज कपाड़िया को पहचान नहीं पाएगी। सीरियल में आगे काफी ट्विस्ट आने वाले हैं। जिसके लिए आपको इस शो को लगातार देखना होगा।