स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा में आए दिन कोई ना कोई नए ट्विस्ट और टन देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ अनुपमा चारों तरफ से परेशानियों से घिरी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ शो में एक नए किरदार की एंट्री हुई है। अनुज कपाड़िया एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन है जिसके साथ वनराज और काव्या डील करते हुए नजर आएंगे।
बीते एपिसोड मैं देखा गया कि कैसे अनुपमा परेशानियों का सामना कर रही है वही घर वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। आने वाले एपिसोड में कुछ इंटरेस्टिंग होने वाला है आने वाला नया सदस्य है कई सारे राज से पर्दा भी उठाएगा।
आपको बता देगी नए किरदार की एंट्री नंदिनी के अतीत से जुड़ी होगी। इसका मतलब है कि नया किरदार अपने साथ नंदिनी का अतीत लेकर आ रहा है। नंदनी काफी घबराए हुए भी नजर आएगी। वही वह अपने अतीत इलाज में उड़ती हुई भी दिखेगी।
अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अनुज कपाड़िया की एंट्री अनुपमा की जिंदगी में क्या बदलाव लाती है? वही शो मे और क्या नए स्टेटस आएंगे यह तो शो को देखने से ही पता चलेगा। दर्शकों के लिए यह देखना भी बेहद इंटरस्टिंग होगा कि नंदनी का क्या अतीत है? जो वो सबसे छुपा रही है। साथ ही टीआरपी के मामले में शो पहले पायदान से दूसरे पायदान पर आ गया है।