अनुपमा शो ने अपनी कहानी और कलाकारों की अदाकारी के दम पर दर्शकों को अपनी तरफ खींचा है। शो को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। वहीं अनुपमा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साथ ही साथ सीरियल में नए ट्विस्ट लोगो को बेहद ही पसंद आ रहे है। सीरियल में हुई नई एंट्री से दर्शक काफी खुश है।
आने वाले एपिसोड में आप देखोगे कि कव्या अनुपमा को पार्टी में ना आने के लिए कहती है। वो अनुपमा को काफी भला बुरा कहेगी। लेकिन वनराज अनुपमा को पार्टी अटेंड करने को कहेगा। जो काव्या को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। जिसके बाद देविका और अनुपमा पार्टी में तैयार होकर पहुंचती है। जहां देविका अनुपमा से पूछती है कि उसने बैंक लोन के सिलसिले में उससे बात क्यों भी की।जिसके बाद अनुपमा कहती है कि वह बात करना चाहती थी।
वहीं दोनों अपने बाकी कॉलेज फ्रेंड्स से मिलते है। जहां सब अनुपमा की काफी तारीफ करते है। तभी वहां पर लाइट कट हो जाती है। इसके बाद अनुपमा अपनी सैंडल को ढूंढने लगती है। अनुज अनुपमा की सैंडल पहने में मदद करता है। जिसके बाद वह अनुपमा से पूछता है कि क्या उसने उसे पहचाना? अनुपमा मना कर देती। जिसके बाद अनुज अपने बारे में अनुपमा को बताता है।तभी वहां पर वन राज और काव्या भी पहुंच जाते है। अनुपमा सोचती है कि अनुज कपाड़िया ने उनका वेयरहाऊ खरीदने से मना क्यों किया?
सीरियल में आगे कई ट्विस्ट आने वाले है। अभी काफी ड्रामा भी बाकी है। क्या अनुज कपाड़िया अनुपमा की ज़िंदगी में खुशियां लायेगा? जानने के लिए आपको स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा देखना होगा।