स्टार प्लस का लोकप्रिय सीरियल अनुपमा मैं एक नया मोड़ आने वाला है जहां एक तरफ मालविका मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो वहीं वह वनराज के करीब आती नजर आ रही है।
जिसको लेकर अनुपमा और अनुज काफी परेशान है ,जब मालविका वनराज के लिए गुलाब जामुन लाती है तो वह उसे अपने हाथ से वनराज को काफी प्यार से खिलाती है ।
यह नजदीकियां देख कर अनुपमा और अनुज देखकर चौंक जाते है, कि यह सब क्या चल रहा है यह एक वनराज की साजिश है। मालविका को अपने प्यार में फंसाने की अनुपमा को गुस्सा आता है ।
वह बिना भाषण के सीधा-सीधा वनराज से कहती है कि वह मालविका से दूर रहे, वनराज भी कहता है कि उसके और मालविका के बीच संबंध सिर्फ बिजनेस तक ही सीमित है।
अब आगे देखना होगा कि क्या मालविका वनराज की इस साजिश में फंस जाएगी या फिर अनुज और अनुपमा उसे इस साजिश से बचा लेंगे।