अनुपमा सीरियल में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। जहां सीरियल में अनुपमा अपने प्यार को लेकर सोच विचार करने में लगी हुई है। अनुज भी एक बड़ा खुलासा करने वाला है।
इससे पहले कि देर होती ,बाबू जी और जीके अनुपमा से अनुज को अपने प्यार का इजहार करने के लिए कहते है। वह बताते है कि अनुपमा को अनुज से अपने प्यार के बारे में बताना चाहिए।
अनुपमा इसके बारे में विचार करती है और वह अनुज को प्रपोज करने का फैसला करती है। रात में वह अनुज को अपने दिल की बात यानी प्रपोज करेगी वही अनूज ने मालविका के लिए एक सप्राइज रखा है।
रात होते ही अनुज बताता है कि कापड़िया बिजनेस सिर्फ मालविका का है क्योंकि वह उसका सगा भाई नही है। उसे गोद लिया गया था। यह जानकर सब हैरान हो जाते है। अनुपमा और मालविका परेशान हो
जाते है।
मालविका अनुज से कहती है कि अगर तुमने यह दुबारा बोला तो में तुम्हारी नाक तोड़ दूंगी। अब देखना होगा कि क्या मालविका इसे स्वीकार कर पाएगी।