जैसा कि आप जानते है बचपन का प्यार’ गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी। वहीं अब इसी गाने बचपन का प्यार सहदेव दिर्दो का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया गया है। सहदेव दिर्दो के गाने को रैपर बादशाह ने एक नए अंदाज में बनाया है।
बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो में रैपर बादशाह के अलावा सिंगर आस्था गिल और रिको भी नजर आ रहे हैं। गाने का टाइटल ‘बचपन का प्यार’ ही रखा गया है। सहदेव का म्यूजिक वीडियो मजेदार है, इस गाने में बचपन के प्यार से लेकर बड़े होने तक की लव स्टोरी को दिखाया गया है।
‘बचपन का प्यार’ (Bachpan a Pyaar) गाने में सहदेव दिर्दो (Sahdev Dirdo) रैपर बादशाह (Badshah) के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। गाने को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे हुए हैं और गाने ने यूट्यूब पर लाखों न्यूज़ आ गए हैं।
इसी का नतीजा है कि यह गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है। गाने के बोल बादशाह ने ही खुद लिखे हैं। बादशाह ने अपने ही ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर म्यूजिक का वीडियो को रिलीज किया है।