दिशा परमार और नकुल महता का सीरियल बड़े अच्छे लगते है सीजन 2 जल्द ही समाने आने वाला था। जिसके बाद लोगों को इसका इंतजार था। बता दें कि आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला हैं। इस सीरियल की डेट सामने आ गई है। ये सीरियल 30 अगस्त से आएगा।
बड़े अच्छे लगते हैं’ का सीजन 2 की कहानी 2 लोगों के ऊपर बनी है जो धीरे-धीरे अपनी शादी के बाद एक दूसरे से प्यार करने का एक तरीका ढूंढते हैं। दिशा और नकुल ‘राम’ और ‘प्रिया’ की भूमिका निभाने जा रहे है।
गौरतलब है कि दिशा परमार और नकुल मेहता को 2012 में उनके टीवी शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा में एक साथ नजर आए थे । यह शो 2014 में दो साल के बाद समाप्त हुआ था।
यह सीरियल 30 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सोनी टीवी पर आएगा जिसकी जानकारी खुश सोनी टीवी के इंस्ट्राग्राम अकाउंट से दी गई है।ा