कलर्स पर आने वाला बिग बॉस ओटीटी अपने दूसरे वीक में आ गया है। वहीं कई रिश्ते बिगड़ते हुए भी साफ नजर आ रहे हैं। साथ ही शो में लगातार शमिता शेट्टी और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का किसी न किसी बात पर झगड़ा हो ही जाता है। लास्ट वीक दोनों खाना बनाने को लेकर झगती नजर आईं। अब दोबारा दोनों नमक के पीछे जमकर बहस-बाजी करती दिंखी। दरअसल अक्षरा और शमिता के बीच की लड़ाई ‘नमक के डब्बे’ से शुरू हुई।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है जिसमें दोनों जमकर लड़ती दिख रही है। साथ ही एक दूसरे पर ताना भी कस रही है। इनकी इस लड़ाई को देखने के बाद राकेश बापट बीच बचाव के लिए सामने आते है। वह इन दोनों के बीच के झगडे को खत्म करने की पूरी कोशिश करते है।
बता दें कि इस लड़ाई के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी को ट्रोल कर रहे है। साथ ही इस लड़ाई के बाद लोग भोजपुरी अभिनेत्री का सपोर्ट दे रहे हैं।वहीं एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘शमिता आंटी बहुत इरिटेटिंग हैं’। वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शमिता बहुत जायदा घमंडी है’।
गौरतलब है कि अक्षरा सिंह शमिता को शुरुआत से ही नापसंद हैं।और ये इस शो में लोगो को साफ-साफ देखने को भी मिल रहा है। साथ ही एक एपिसोड में अक्षरा उर्फी जावेद के साथ बातचीत करती हैं और शमिता को मौसी तक कहकर बुला देती हैं। इसी कड़ी में अक्षरा ने उर्फी से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं था कि शमिता शेट्टी 42-43 साल की हैं और इंडस्ट्री में बहुत पुरानी हैं।