रविवार को बिग बॉस ओटीटी का बड़े ही जोरदार तरीके से आगाज हुआ। घर में 13 सदस्यों की एंट्री हो चुकी है और शो में 6 कनेक्शन नजर आए तो वहीं पहले ही दिन दिव्या अग्रवाल अकेले होने के कारण घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नोमिनेट हो चुकी है। ये सब होस्ट करण जौहर के सामने स्टेज पर ही हुआ। लेकिन जो असली ड्रामा हुआ वो हुआ घर के अंदर जब पहले ही दिन शमिता शेट्टी और स्पिलट्स्विला फेम प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ गए।
बिग बॉस के स्टेज पर ही प्रतीक सहजपाल ने ये बताया था कि वो इस घर में हर किसी से पंगा लेने वाले हैं और उनकी इस जंग कि शुरुआत हुई दो हसीनाओं यानि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल से। बता दें कि प्रतीक ने दिव्या अग्रवाल को फेक बुलाया जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जमकर बहस हुई। लेकिन दिव्या से लड़ने के बाद उनकी लड़ाई शमिता शेट्टी के साथ भी हो गई। इन दोनों के बीच खाने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ।
शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई को देख बाकी घरवाले काफी हैरान थे। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसमें दोनों आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों की आपस में लड़ाई खाने को लेकर हुई।
शमिता ने प्रतीक को ताना मारते हुए कहा आप उन लोगों में से नहीं हैं जिन से अच्छी तरह से व्यवहार किया जाए। आप मुझसे दूर रहिए।
जब इस शो का आगाज हुआ और सभी सितारे स्टेज पर थे उस दौरान भी दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ ही गए थे। उन्होने जब घर में एंट्री की तब भी दिव्या पर ताना मारना नहीं छोड़ा। घर के अंदर भी दोनों में जमकर बहस हुई। इन दोनों के बीच का ये झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि दिव्या ने गुस्से में प्रतीक को गाली तक दे दी।
खबरों के मुताबिक प्रतीक सहजपाल कई बार विवादों में फस चुके हैं। इससे पहले उन्होने एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया के बारे में भी कई विवादित बयान दिए। बता दे कि उन्होंने घर के अंदर जाने से पहले पवित्रा को ‘साइकोटिक’, ‘पॉजेसिव’ और ‘आक्रामक’ बताया। प्रतीक के इस बयान पर पवित्रा पुनिया ने पलटवार किया और कहा कि ‘मैं उन लोगों के बारे में बात नहीं करती जो मेरी लाइफ में है ही।
इस बार बिग बॉस की थीम काफी इंटरस्टिंग है, कनेक्शन: स्टे कनेकटेड, यानि इस बार बिग बॉस के घर में घरवालों को लंबा टिकना है तो उन्हें एक-दूसरे के साथ स्ट्रॉंग कनेक्शन बनाना होगा। इसी के साथ स्टेज से 6 कपल और दिव्या अग्रवाल को अकेले ही इस घर के अंदर जाना पड़ा, जिसकी वजह से वो पहले ही दिन सीधा घर से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गईं।