बिग बॉस ओटीटी के फिनाले को शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। बिग बॉस ओटीटी में कई ट्विस्ट देखने को मिले। आपको बता दे कि फिनाले के शुरू होने में कुछ ही वक़्त बाकी हैं। 18 सितंबर की शाम को पता चल जाएगा कि बिग बॉस ओटीटी का विनर कों है? फिलहाल अभी शो में पांच कंटेस्टेंट्स बचे हैं।
शो में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट्स हैं। जिनमें प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और राकेश बापट मौजूद है। आपको बता दें कि जो भी बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीतता है उसे सीधा बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिलेगा। बिग बॉस 15 जल्द ही टेलीविजन पर आने वाला है। जिसे सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। ग्रैंड फिनाले लगभग चार घंटे तक चलेगा। ये ओटीटी पर करीब आठ बजे दिखाया जाएगा। यह वूट पर प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दे कि फिनाले के समय पर दर्शकों को लाइव वोटिंग का मौका मिलेगा।
फिनाले को करण जौहर होस्ट करते देखेंगे। इसी के साथ फिनाले में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा भी घर में आएंगे। रितेश और जेनेलिया विनर का नाम बताएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितेश और जेनेलिया उन कंटेस्टेंट्स के नामों की भी बताएंगे जो ‘बिग बॉस 15’ में जाएंगे। जल्द ही टेलीविजन पर बिग बॉस 15 दर्शकों का मनोरंजन करेगा। कई बड़े सितारों के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन अब तक किसी का नाम कन्फर्मेड नहीं हुआ।