बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड्स है जिन्हे विरासत में एक्टिंग के गुण और फिल्में मिल जाती हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी कलाकार हैं, जो इंडियन आर्मी के बैकग्राउंड से बिलॉन्ग रखते है। जहां बच्चो को बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाता है न की एक्टिंग करना। इसके बावजूद भी कुछ सितारे देश के सबसे नामी कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं। ये वह एक्ट्रेस और एक्टर हैं। जिन्होंने बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाया और हजारों लोगों को अपने अभिनय से पागल भी कर दिया। आज ये सितारे अपने नाम से दूर दूर तक मशहूर हैं। इसी के साथ वह बड़े-बड़े बैनर की फिल्में में काम भी कर रहे हैं। आर्मी बैकग्राउंड या सेना परिवार से होने के कारण एक्टर्स खुद को ‘आर्मी ब्रैट्स’ भी कहते हैं। आज हम ऐसे ही बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के बारे में जानते है। जिनके परिवारवालों ने सीमा पर देश की रक्षा में अपने जान का बलिदान तक दे दिया।
सुष्मिता सेन
बता दें कि सुष्मिता सेन के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन इंडियन एयरफोर्स में थे। हालांकि अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं। लेकिन आज भी वह काफी डिसिप्लिन जिंदगी जीते हैं।
प्रीति जिंटा
प्रीति के पिता दुर्गानंद जिंटा आर्मी में बतौर अधिकारी थे। लेकिन प्रीति के पिता की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो। उस वक्त प्रीति की उम्र महज 13 साल थी। उस हादसे में उनकी मां बेहद बुरी तरह जख्मी हो गई थी। साथ ही एक्ट्रेस के भाई दीपांकर अब भारतीय सेना में एक अधिकारी की पोस्ट पर हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार का भी आर्मी के साथ काफी गहरा रिश्ता रहा है। दिल्ली में जन्मे अक्षय कुमार के पिता हरि ओम भाटिया आर्मी के एक जवान थे। बाद में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। अमृतसर से दिल्ली आकर वो UNICEF में एक अकाउंटेंट की नौकरी करने लगे गए थे। अक्षय के पिता आर्मी में थे, इसलिए उनका बचपन स्पोर्ट्स के साथ ही गुजरा था।
अनुष्का शर्मा
कर्नल अजय कुमार शर्मा के आर्मी में होने की वजह से ही उनका देशभर में अलग अलग जगह ट्रांसफर होता था। अनुष्का का जन्म अयोध्या में हुआ। इसी के साथ एक्ट्रेस के पिता कर्नल के पोस्ट पर थे। उसी वक्त वह इंडियन आर्मी से रिटायर हुए।