बॉलीवुड एक ऐसा फिल्मी जगत जहां हमेशा जमे रहना बेहद मुश्किल भरा है। हर बॉलीवुड सितारे की जिंदगी में वह पल जरूर आते है जब वह अपनी ज़िन्दगी में उतार चढ़ाव देखता है वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे भी है जिन्होंने फिल्में कई काफी की। लेकिन वह जायदा सुपर स्टार ना बन पाए। चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताते हैं, जो पर्दे पर तो फ्लॉप रहें। लेकिन अभी भी काफी आलीशान सितारों आलीशान जिंदगी बिता रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना
भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल ने भी कई फिल्मों अपनी अदाकारी का दम दिखाया है। ट्विंकल ने फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड कैरियर शुरू किया। ट्विंकल को पूरा विश्वास था कि फिल्म ‘मेला’ ज़रूर चलेगी। लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई। जिसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार से शादी रचा ली। ट्विंकल अदाकारी छोड़ एक लेखिका बन चुकी हैं। हालांकि अमीर है और एक आलीशान जिंदगी जी रही हैं।
जायद खान
फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लकी का किरदार निभाने वाले जायद फिल्मों में अपनी पहचान बनाने में कमियाब नहीं हुए। वहीं ये अब फिल्मों में नजर नहीं आते हैं। साथ ही यह अब फिल्म निर्माता बन चुके हैं। कुछ खबरों के मुताबिक काफी अच्छी ज़िन्दगी जी रहे है।
तुषार कपूर
सुपरस्टार जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी कई सुपहहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं कर पाए। तुषार ने ‘गोलमाल सीरीज’, ‘खाकी’ और ‘शूटऑउट एट लोखंडवाला’ जैसी सुपर हिट फिल्में में कम किया। लेकिन वह बॉलीवुड में सुपरस्टार ना बन सके। तुषार एक लग्जीरियस जीवन बिता रहे हैं।